दिल्ली में साल 1978 के गीता और संजय चोपड़ा के अपहरण और हत्या के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। एक नेवी अधिकारी की बच्चों की अपहरण के बाद हत्या को लेकर काफी कोहराम मचा था। दोनों बच्चों की हत्या के गुनहगारों का नाम रंगा और बिल्ला था। कुलजीत सिंह उर्फ रंगा और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला नाम के दोनों अपराधियों को वारदात के आरोप में 1982 में को फांसी दे दी गई थी।
#EkKahani #RangaBilla